Virat Kohli retirement: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन मथुरा के वृंदावन पहुंचे। मंगलवार सुबह उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। पत्नी अनुष्का शर्मा भी साथ रहीं।
विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से करीब 15 मिनट बात की। दोनों केली कुंज आश्रम में 2 घंटे 20 मिनट रहे। सुबह 7.20 बजे इनोवा कार से पहुंचे। 9.40 बजे वहां से निकले। विराट-अनुष्का कार में मास्क लगाए बैठे थे।
#viratkohliinvrindravan #premanandmaharaj #kohliretirement #viratkohli #viratkohliretirement #viratkohlimeetspremanandmaharaj #viratinvrindavan